Pradosh Vrat: Bhaum Pradosh Vrat will be observed on 12th September know the evening puja time

ऐप पर पढ़ें

Bhaum Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। मंगलवार का प्रदोष व्रत बेहद ही पुण्यदायक माना जाता है। वहीं, आज प्रदोष काल में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। वहीं, भौम प्रदोष व्रत रखने और भगवान शिव की आराधना करने से भोलेनाथ के साथ हनुमान जी का भी आशीर्वाद मिलता है। इसलिए आइए जानते हैं भौम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री-

Chath: कब है छठ पूजा, नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा महत्व

शुभ मुहूर्त- 

सर्वार्थ सिद्धि योग – 12 सितंबर 2023, सुबह 06:04- रात 11.01 पी एम

शिव योग – 12 सितंबर 2023, 12:14 – 01:12 13 सितंबर 2023

प्रदोष काल- 06:30 पी एम से 08:49 पी एम

प्रदोष व्रत पूजा-विधि

सुबह जल्दी उठें और स्नान कर लें

स्नान के बाद साफ-सफेद पहन लें

शिव भगवान का अभिषेक करें

घर के मंदिर में दीपक जलाएं 

संभव हो तो प्रदोष व्रत रखने का संकल्प लें 

फिर शिव परिवार की विधिवत पूजा करें 

आखिर में भगवान शिव की आरती करें

ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें 

अंत में क्षमा प्राथर्ना करें 

Shradh 2023: भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होता है पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध की तिथियां और पूजन-विधि

प्रदोष व्रत पूजा-सामग्री

फल

फूल 

धतूरा

अक्षत

धूपबत्ती

गंगाजल 

बिल्वपत्र

काला तिल  

सफेद फूल

सफेद चंदन

घी का दीपक

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *