Vastu: These small things kept in the house can also become the cause of Vastu defect remove them today itself

ऐप पर पढ़ें

Vastu Dosh: घर में रखी गयी हर एक चीज पॉजिटिव या नेगेटिव तौर पर घर को प्रभावित करती है। वहीं, कई बार जाने-अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो घर में वास्तु दोष का कारण बनती हैं। घर में वास्तु दोष होने पर कार्यों में बाधाएं उतपन्न होने लगती हैं। गलत दिशा में या अनजाने में गलत ढंग से रखी गयी कुछ वस्तुओं से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं, कुछ ऐसी भी अनुपयोगी वस्तुएं हैं, जिन्हें घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी फैलती है और बैड लक का कारण भी बनती है। इसलिए अगर आपके घर में भी ये वस्तुएं मौजूद हैं तो इन्हें आज ही घर से बाहर निकाल फेकना बेहतर रहेगा। 

Shani: नवंबर से इन राशियों के भाग्य का खुलेगा ताला, जब शनि चलेंगे सीधी चाल

वास्तु दोष का कारण बनने वाली वस्तुएं 

घर में बिना चाबी के ताले तथा बिना तालों की चाबियां हों, तो उन्हें हटा देना चाहिए वरना जीवन में बाधाएं आती रहेंगी। पुराने पेन, टीवी, बंद घड़ी, लोहा आदि घर में रखने से नकारात्मकता फैलती है। छत पर रखा हुआ कबाड़, लकड़ी आदि तनाव व अड़चन पैदा करते हैं। इसलिए इन चीजों को तुरंत हटा दें। वहीं, सोते समय सिर के पास पानी की बोतल आदि नहीं रखना चाहिए। इससे मानसिक परेशानी आ सकती हैं।

Aja Ekadashi: कल है अजा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और व्रत पारण मुहूर्त

अनुपयोगी चीजें 

कुछ लोगों को पुराने अखबार इकठ्ठा करने की आदत होती है। वहीं, घर में पुराने अखबार या डायरी जमा करने से कार्यों में रुकावटें पैदा हो सकती हैं। वहीं, कुछ लोग स्टोर रूम में फालतू का सामान रखते हैं, जिन्हें उपयोग  नहीं हो रहा होता है। ऐसी सामान भी नहीं रखने चाहिए। इससे माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और अर्थीक समस्याएं आ सकती हैं। 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *