Athiya Shetty Tied To Knot With Kl Rahul Father Suniel Shetty Said For Son In Law My Son Has Come Home – लुंगी पहने और गले में माला डाले नजर आए सुनील शेट्टी, अथिया-राहुल की शादी पर बोले

शादी के बंधन में बंधे के.एल. राहुल और अथिया शेट्टी

नई दिल्ली:

KL Rahul and Athiya Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर ली है. इस बात की जानकारी सुनील शेट्टी ने खुद दी है. बेटी की शादी के बाद दिग्गज अभिनेता मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया है कि वह आधिकारिक तौर पर अब ससुर बन गए हैं. लेकिन सुनील शेट्टी केएल राहुल को एक दामाद के तौर पर नहीं बल्कि बेटे के तौर पर देखते हैं. यह बात उन्होंने खुद मीडिया से कही है.

यह भी पढ़ें

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के बाद वह बेटे अहान शेट्टी के साथ मीडिया से मुलाकात की और सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा है, फंक्शन बहुत छोटा था सिर्फ फैमिली के साथ. फेरे हो चुके हैं और शादी ऑफिशली हो गई है. और मैं ऑफिशली ससुर भी बन चुका हूं.’ इसके बाद सुनील शेट्टी ने यह भी बताया है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की रिसेप्शन पार्टी आईपीएल के बाद होगी. उन्होंने दामाद केएल राहुल के लिए कहा, ‘मेरे लिए मेरा बेटा आ रहा है घर पर. ससुर का चक्कर हट जाए तो बेहतर है.’

आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. शादी के बाद अब बॉलीवुड के इस स्टार कपल को फैंस सहित करीबियों और दोस्तों की बधाई मिलना शुरू हो गई है. बॉलीवुड के कई कलाकारों में अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी की बधाई दी है.

कई सितारों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है.  संजय दत्त, ईशा देओल और अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी के बंधन में बंधने की बधाई दी है. 

Featured Video Of The Day

समंदर की खतरनाक शिकारी पनडुब्बी ‘वागीर’ नौसेना के बेड़े में शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *