Gadar 2 Vs Dream Girl 2 Box Office Collection Gadar 2 And Dream Girl 2 Slow Down In Front Of Shah Rukh Khan Jawan Earned This Much On Friday

Gadar 2 Vs Dream Girl 2 Box Office Collection: फिल्मों ने की इतनी कमाई

खास बातें

  • SRK की जवान के आगे फेल हुए गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2
  • सनी देओल की गदर 2 ने 29वें दिन की बस इतनी कमाई
  • आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने 15वें दिन की केवल इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Gadar 2 Vs Dream Girl 2 Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान की चर्चा फिल्म के पोस्टर रिलीज से ही शुरु हो गई थी. लेकिन जब से 7 सितंबर को फिल्म रिलीज हुई है तबसे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मानो ऐसा लग रहा है कि जवान का राज चल रहा है. वहीं फिल्म ने भी 100 करोड़ का कलेक्शन दो दिन में हासिल करके फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ा दिया है. हालांकि इसका असर ड्रीम गर्ल 2 और गदर 2 के कलेक्शन पर जोरदार पड़ा, जिसके चलते फिल्म की कमाई एक करोड़ भी नहीं रह गई है. इतना ही नहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म तो 100 करोड़ हासिल करने से पहले ही पस्त हो गई है, जिसे देखकर फैंस को काफी निराशा होने वाली है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 29वें दिन यानी शुक्रवार को केवल 1 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म का भारत में कलेक्शन 511 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 666.8 करोड़ दुनियाभर में फिल्म ने कमा लिए हैं. चार हफ्तों में कमाई देखें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ और चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ की कमाई कर ली है.  

ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो 15वें दिन फिल्म ने 0.75 करोड़ की कमाई की है. जबकि अब फिल्म का भारत में कलेक्शन 96.59 करोड़ हो गया है. वहीं 100 करोड़ पार कर पाएगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होने वाला है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ने दुनियाभर में 126.4 करोड़ की कमाई कर ली है. गौरतलब है कि ड्रीम गर्ल 2 ने पहले हफ्ते 67 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे हफ्ते यह 28.66 करोड़ पर पहुंचा था. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *