शाहरुख खान की जवान का क्रेज फैंस के सिर चढ़ा
नई दिल्ली:
Jawan: जवान का पोस्टर से लेकर ट्रेलर और अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं शाहरुख खान के लुक्स की फैंस के बीच काफी चर्चा है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने मिल रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि एक सलून का है, जिसमें कस्टमर चेहरे पर पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
वीडियो में शाहरुख खान के जवान का लुक का खुमार लोगों पर खूब चढ़ा हुआ है. एक फैन पेज द्वारा शेयर किए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, मार्केट में पट्टियों की कमी होने वाली है. इसके साथ फनी इमोजी शेयर की गई है.
Lol 😂, there is going to be shortage of bandage in market.#JawanReview#Nayanthara#Atlee
#जवान#Dunki#Pathaan#JawanBlockBuster#Lakshya#Jawan#JawanCollection#SRK𓃵 Jawan 2 #VikramRathore#ShahRukhKhan𓃵#JawanCreatesHistory#ONEPIECE1075pic.twitter.com/THZGBtX06G
— Kabir (@Kabir175) September 10, 2023
इसके अलावा कमेंट में कुछ लोगों ने तस्वीरें भी शेयर की हैं कि फैंस सिनेमाघरों में जवान को देखने के लिए पट्टी पहले एंट्री कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने फनी इमोजी शेयर की है, जो काफी चर्चा में हैं.
बता दें, 7 सितंबर को जवान सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन तीन दिन में कर लिया है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 400 करोड़ पार करने को तैयार है.