सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में पहुंचे फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:
फिल्ममेकर सुभाष घई आज यानी 24 जनवरी को अपना 78वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर बीती रात उन्होंने एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. हालांकि फैंस की आखें एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर टिक गई. जहां कई लोग ऐश्वर्या राय के फैशन पर तंज कसते दिखे तो वहीं सलमान के स्वैग की फैंस तारीफ करते आए. वहीं दोनों की पार्टी में एंट्री करने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
पार्टी में पहुंचे सलमान खान
सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो में सलमान खान, फिल्ममेकर सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में शामिल होते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही वह फिल्ममेकर के साथ पैपराजी के सामने केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिल रहा है.
सलमान के अलावा ऐश्वर्या राय ने भी पति अभिषेक बच्चन के साथ इस बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के फैशन पर तंज कसते हुए दिख रहे हैं. हालांकि फैंस ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सलमान भाई हमेशा सबके साथ रहते हैं.’
इन सितारों ने की शिरकत
सलमान, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्ममेकर सुभाष घई की पार्टी में मिजान जाफरी, जया बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने शिरकत की. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं.

बता दें, सलमान खान 2008 में फिल्म ‘युवराज’ में निर्देशक सुभाष घई के साथ काम कर चुके हैं. जबकि ऐश्वर्या फिल्म ताल में सुभाष घई के साथ काम कर चुकी हैं.
Featured Video Of The Day
आज सुबह की सुर्खियां : 24 जनवरी 2023