शुरू हुआ केएल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी की बधाई देने का सिलसिला
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है. इन दिनों की शादी लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. शादी के बाद अब बॉलीवुड के इस स्टार कपल को फैंस सहित करीबियों और दोस्तों की बधाई मिलना शुरू हो गई है. बॉलीवुड के कई कलाकारों में अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी की बधाई दी है. कई सितारों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें
अभिनेता संजय दत्त ने ट्विटर पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी के बंधन में देखने के लिए देखने के लिए अन्ना (सुनील शेट्टी) को बहुत-बहुत बधाई. कपल को उनके जीवन के एक शानदार सफर की कामना करता हूं.’ अभिनेत्री ईशा देओल ने ट्विटर पर कपल को शादी की बधाई देते हुए लिखा, बधाई हो अथिया शेट्टी और केएल राहुल, भगवान आप दोनों को ढेर सारा प्यार और खुशियां दें। अन्ना, माना मैम और परिवार को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं’
Many many congratulations to Anna @SunielVShetty to witness this amazing feeling to see@theathiyashetty tie the knot with @klrahul. Wishing the couple a wonderful journey for their life ahead ❤️ pic.twitter.com/cm9Y19E9o1
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 23, 2023
Congratulations @theathiyashetty & @klrahul
God bless you both with all the love & happiness.
Anna , manna mam & the family lots of love & good wishes ♥️🧿 @SunielVShetty
— Esha Deol (@Esha_Deol) January 23, 2023
Congratulations to my dear friends @SunielVShetty & #ManaShetty for their daughter @theathiyashetty‘s marriage to @klrahul. Here’s wishing the young couple a blissful married life. And, Anna, here’s a special shout-out to you on this auspicious occasion.
❤️ Ajay pic.twitter.com/n2po9KfPdo
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 23, 2023
वहीं अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों को बधाई सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को अपनी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल से शादी के लिए. इस युवा जोड़े के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं.’ इनके अलावा और भी कई फिल्मी सितारों ने अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी की बधाई दी है. आपको बता दें कि यह दोनों साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इन दो बहुत बार साथ में देखा जाता था. अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर करते रहते थे.
Featured Video Of The Day
प्रज्ञा कपूर की हाउस पार्टी में नजर आईं नुसरत भरुचा, वाणी कपूर और कई अन्य स्टार