आबादी पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग को नीतीश कुमार ने गलत बताया है
पटना:
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनसंख्या नियंत्रण पर क़ानून लाने की मांग को गैरजरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि ये ग़लत कदम होगा और इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस समस्या का समाधान केवल जागरूकता फैलाकर ही हो सकता है. सीएम ने कहा, “कुछ लोग कहते रहते हैं कि कानून बनाकर प्रतिबंधित करो कि एक परिवार में दो से ज्यादा नहीं पैदा करेगा.” उन्होंने कहा कि कानून बनाना बहुत बुरी चीज है, वो गलत बात है लेकिन यह काम (जागरूकता फैलाना) हम कर रहे हैं.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना सही नहीं : बिहार के CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/aAHXttNqOy
— HINDINEWS ROOM India (@ndtvindia) January 23, 2023
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश के बयान को लेकर बवाल मचा था. नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित हैं. उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम ने कहा था, “महिलायें पढ़ लेंगी तभी प्रजनन दर घटेगी… अभी भी वही है. … महिला पढ़ी रहती हैं तो उनको सब चीज का ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है. अगर महिलाएं बेहतर शिक्षित होतीं या जागरूक होतीं तो उन्हें पता होता कि गर्भवती होने से खुद को कैसे बचाना है. पुरुष विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं.”
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
प्रज्ञा कपूर की हाउस पार्टी में नजर आईं नुसरत भरुचा, वाणी कपूर और कई अन्य स्टार