Khalistani Terrorist Landa Harikes Aides Made Big Revelations To The Police: Sources

खालिस्तानी आतंकी लांडा हरीके के कनेक्शन नाइजीरियन ड्रग्स माफियाओं से भी जुड़े पाए गए हैं.

कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी लांडा हरिके के दो सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ा है, जिनके नाम राजन भटी और चीना है. सूत्र के अनुसार गैंगस्टर राजन भटी और चीना ने कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट स्पेशल सेल के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. जानकारी के अनुसार लांडा स्नैपचैट के जरिए राजन भटी से बात करता था. लांडा हरीके के निशाने पर अमृतसर की एक बेहद प्रतिष्ठित शख्सियत थी, जिसकी टारगेट किलिंग का टास्क राजन और चीना को सौंपा गया था. इसके अलावा पंजाब के एक गैंगस्टर हीरा सिंह के शूट आउट को अंजाम देने का भी टॉस्क राजन को सौंपा गया था.

यह भी पढ़ें

खालिस्तानी आतंकी लांडा हरीके के कनेक्शन नाइजीरियन ड्रग्स माफियाओं से भी जुड़े पाए गए हैं. राजन भटी ने पूछताछ में खुलासा किया कि सीमा पार से आ रही हथियारों की खेप लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आगे सप्लाई की जाती है. पुलिस को शक है कि दिल्ली में राजन की गिरफ्तारी के वक्त जो हथियार और कारतूस बरामद किए गए है, उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों तक पहुंचना थी.

लांडा हरिके पाकिस्तान से आई ड्रग्स की खेप दिल्ली में नाइजीरियन ड्रग्स कार्टेल से जुड़े लोगों को राजन के जरिए भिजवाता था. ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई से होने वाली मोटी कमाई का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में किया जाता था.

Featured Video Of The Day

बीजेपी सरकार ने संसद को नोटिस बोर्ड, रबर स्टांप तक सीमित कर दिया: शशि थरूर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *