पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. (File Image)
अशोकनगर :
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में पिता की मौत की खबर सुनकर 11 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को अशोकनगर देहात थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जागीर गांव में हुई. देहात थाना के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पहलवान चौहान ने बताया कि बरखेड़ा जागीर गांव निवासी रामबाबू धाकड़ को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए.
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हाई अलर्ट के बीच जम्मू में दो विस्फोट, 6 लोग घायल
उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धाकड़ को मृत घोषित कर दिया. चौहान के मुताबिक, परिजनों द्वारा फोन पर धाकड़ की मौत की सूचना दिए जाने के बाद उसकी 11 साल की बेटी घर से निकल गई और वापस नहीं आई. उन्होंने बताया कि तलाश करने पर बच्ची का शव एक कुएं में मिला. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
(इस खबर को हिन्दी न्यूज रूम टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
15 साल से ज्यादा पुरानी सरकारी गाड़ियां कबाड़ में होंगी तब्दील