देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मना रहा है. इस ख़ास मौके पर देशवासी उन्हें याद कर रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि आज़ादी के लिए नेताजी ने कितनी यातनाएं सही हैं. कैसे देश के लिए विदेशी धरती पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना की. आज़ादी में नेताजी का योगदान अकथनीय है. देश की जनता नेताजी को याद कर रही है. हमेशा देखा जाता है कि खास मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की खास कलाकृति देखने को मिल जाती है. इस बार भी सुदर्शन पटनायक ने खास आर्ट की मदद से नेताजी को याद किया.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
Tribute to the great leader and one of the most inspirational figure in our history #NetajiSubhashChandraBose on his 126th birth anniversary. My SandArt at Puri beach in Odisha. #JaiHind🇮🇳 #ParakramDiwaspic.twitter.com/awTs8hP9cQ
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) January 23, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक ख़ास आर्ट बनाई है. जनता को ये खास अंदाज पसंद है. सोशल मीडिया पर इस आर्ट को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.
सुदर्शन पटनायक ने @sudarsansand यूज़र हैंडल से ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने लिखा है- भारत के महानतम नेता को सलाम. आज़ादी में इनके योगदान को कभी भूल नहीं सकते हैं.
Featured Video Of The Day
JNU में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने के लिए प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी