Use Electricity For A Month In Just Rs 5! You Will Be Shocked To See The Electricity Bill Of 83 Years Ago

आज सभी चीज़ें समय के साथ महंगी हो रही हैं. कभी यही चीज़ें सस्ती हुआ करती थीं. सोना हो या फिर खाद्य सामग्री, सभी चीज़ सस्ती मिलती थी, मगर आज यही चीज़ें आसमान छू रही हैं. सोशल मीडिया पर यूं तो पुराने जमाने के कई बिल वायरल हो रहे हैं. इन बिल को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर 83 साल पुराना एक (Electricity Bill From 1940 Showing Rs 5 Payment) बिजली का बिल वायरल हो रहा है. इस बिल को देखकर हर कोई हैरान है. इस बिजली बिल में देखा जा सकता है कि एक महीने का बिजली इस्तेमाल करने पर सिर्फ 5 रुपये ही लिया जा रहा है. अब के समय में देखा जाए तो सिर्फ एक यूनिट की कीमत ही 5 रुपये है. कई जगह 8 रुपये है तो कई जगह 10 रुपये है. ऐसे में सिर्फ 5 रुपये में महीने भर का बिजली बिल देख कर कोई भी चौंक जाएगा.

यह भी पढ़ें

देखें ट्वीट

ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिजली बिल सिर्फ 5 रुपये का है. ये ट्वीट 2020 में पोस्ट किया गया था, मगर लोग इसे अभी भी देखकर चौंक रहे हैं. पोस्ट के अनुसार, ये बिल 15 अक्टूबर 1940 का है. ये बिल आज़ादी से पहले का है. इस बिल को देखने के बाद चौंकना स्वाभाविक है.

सोशल मीडिया पर वायरल ये बिजली बिल मुंबई के एक घर का है.मुंबई हैरीटेज नाम के ट्विटर यूजर ने इस बिल को शेयर किया है. हालांकि कई यूज़र्स इस बिल को देख कर चौंक रहे हैं. कई लोगों ने इस पुराने ट्वीट को शेयर किया है. 

सिर्फ 3 रुपये ही इस्तेमाल हुए हैं

बिल को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इसमें ग्राहक ने केवल 3 रुपये 10 पैसे ही खर्च किए हैं, बाकि टैक्स के रूप में देने पड़े हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा हैरान हैं.

Featured Video Of The Day

मैरी कॉम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय निगरानी कमेटी करेगी कुश्ती संघ के मामले की जांच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *