नई दिल्ली:
नोएडा के सेक्टर 46 के ग्लोरी मार्केट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में कुर्सियां फेंकते और डंडे चलाते लोगों को देखा जा सकता है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार पूरा विवाद दुकान के आगे कार पार्क करने को लेकर शुरू हुआ. घटना गुरुवार देर रात नोएडा में गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी के पास के बाजार की है.
यह भी पढ़ें
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार दुकानदार और कार के चालक के बीच कार पार्क करने को लेकर पहले कहासुनी हुई थी, जो बाद में आपसी झगड़े में बदल गई.
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
Featured Video Of The Day
दिल्ली : BJP ने की स्वाति मालीवाल को सस्पेंड करने की मांग, उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी