‘ट्रेन डकैती! चलिए ये भी अब शुरू हो गया’ .. CM नीतीश पर भड़कीं पुष्पम प्रिया

पटना: रविवार को बिहार की राजधानी पटना के पास नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12274 दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट (Duronto Express Robbery) की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर द प्लूरल्स पार्टी’ की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया (Plurals Party Pushpam Priya) ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधा (Pushpam Priya attack Nitish on Train Robbery) है.

ये भी पढ़ें – दुरंतो एक्सप्रेस में डकैती मामला: हावड़ा GRP में यात्रियों ने दर्ज कराई FIR, ADG बोले- जल्द गिरफ्त में होंगे लुटेरे

ट्रेन डकैती पर पुष्पम प्रिया का ट्वीट: ‘द प्लूरल्स पार्टी’ की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर लिखा- ‘ट्रेन डकैती! चलिए ये भी अब शुरू हो गया. डकैती-अपहरण-बलात्कार राज हटाने के नाम पर आए थे, अब जाते-जाते फिर यही सब देकर जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के भरोसे और उसके भविष्य के साथ ऐतिहासिक गद्दारी की है”.