गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया पहुंच रहे हैं और गया के बांके बाजार तथा बोधगया में इनका कार्यक्रम तय किया गया है. बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र के बेला गांव में 20 एकड़ में लगे लेमन ग्रास की खेती तथा उसका प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करेंगे. वहीं बोधगया के इलरा गांव में नीरा उत्पादन तथा इससे तैयार मिठाई की जानकारी लेंगे और इलरा पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी
बोधगया के इलरा गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरा हो चुका है. नीरा उत्पादकों के लिए विशेष स्टाॅल लगाए गये है. मुख्यमंत्री यहां पर नीरा उत्पादकों से मिलेंगे और इस पर विशेष जानकारी लेंगे. साथ ही वह नीरा से तैयार हो रहे मिठाई की भी जानकारी लेंगे.
बतादें कि न्यूज 18 लोकल पर सबसे पहले चलाई गई खबर नीरा से गया में तैयार हो रहा है मिठाई की चर्चा पूरे जिले में हुई. जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इसी गांव में तय किया.
नीरा से मिठाई बनाने की पूरी प्रोसेस दिखाएंगे
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नीरा से मिठाई तैयार करने वाले डब्लू बेहद खुश हैं. न्यूज 18 लोकल को धन्यवाद देते हुए बताया वह इसके लिए खास तैयारी की है. इन्होंने 25 किलो नीरा का पेड़ा, 25 किलो लाई, 25 किलो लड्डू बना लिया है और उसे मुख्यमंत्री को दिखाया जाएगा. इसके अलावा वह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को नीरा से मिठाई बनाने का पूरा प्रोसेस आन स्पॉट दिखाएंगे. इन्होंन बताया मुख्यमंत्री नीरा उत्पादन करने वाले अन्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे और नीरा उत्पादन का पूरी जानकारी लेंगे.
स्वाद अलग होने के कारण इसकी मांग खूब
गया में नीरा से तैयार हो रहे मिठाई के दीवाने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले गया के इसी दुकानदार से लड्डू, लाई और पेड़ा मंगवाया था और इसका स्वाद चखा था. अन्य मिठाई की तुलना में इसका स्वाद अलग होने का कारण इसकी मांग खूब है. उम्मीद है मुख्यमंत्री एक बार फिर कल के कार्यक्रम मे नीरा से तैयार मिठाई का स्वाद चखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HindiNews Room| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट HindiNews Room|
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 09:58 IST
Source link